सिरसा: मेडिकल स्टोर संचालकों की नशे के कारोबार में संलिप्ता मिली ताे हाेगी सख्त कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक 

सिरसा पुलिस, मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में

सिरसा, 18 अक्टूबर(हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मेडिकल स्टोर संचालक भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की नशीली दवाई बेचने से परहेज करें। पुलिस की ओर से जहां नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ताबड़ तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पर नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। नशीली दवाईयां बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है । यह निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शुक्रवार काे पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक के दौरान दिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक भी किसी भी सूरत में नशीली दवाईयां न बेचें तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें ।

उन्होंने कहा कि सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि यदि किसी मेडिकल स्टोर संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए है कि यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं,तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में भ्रमण कर मेडिकल स्टोरो की जांच करवा कर उनका पता लगाएंगे की मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन किसके नाम से चल रहा है। अगर उसमें किसी प्रकार की अनियमिताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ स्थानिय प्रशासन के सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने गांव में स्थित मेडिकल स्टोर पर ध्यान रखें कि वे किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं। अगर किसी प्रकार की नशीली दवाइयां बेच रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान एम एल बजाज तथा डीसीओ सुनील कुमार ने पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर