हरिद्वार तथा देहरादून की 23 फार्मा कंपनियों की कई दवाइयां गुणवत्ता जांच में फेल

हरिद्वार, 23 जून (हि.स.)। हरिद्वार तथा देहरादून की करीब 23 फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित कई दवाइयों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। इनमें 13 फार्मा कंपनियां हरिद्वार जनपद में कार्यरत हैं। केंद्र के सीडीएससीओ और राज्य लैब की जांच में सिडकुल हरिद्वार की एक नामी कंपनी की एलबेंडाजोल आईपी 400 एमजी टैबलेट का सैंपल भी फेल पाया गया है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सोमवार को बताया कि जिले की 13 दवा कंपनियों के सैंपल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के जारी आंकड़ों के अनुसार गैर मानक गुणवत्ता के मिले हैं। उन्हाेंने बताया कि हरिद्वार तथा रुड़की में स्थित एक दर्जन से ज्यादा फार्मा कंपनियों की औषधियां, जिनमे पेन किलर, एंटीबायोटिक व सिरप सहित 20 से अधिक दवा के सैंपल जांच में गुणवत्ता पर सही नहीं पाए गए हैं।

अनिता भारती का कहना है कि जांच में मानक गुणवत्ता पर खरी न उतरने वाली (NSQ) दवाओं को लेकर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। विभाग अब संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगा। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो इन कंपनियों पर लाइसेंस निलंबन और उत्पादन बंद कराने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर