कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छूट ना जाएं: सेल्वा कुमारी जे

निरीक्षण करती मण्डलायुक्त

समीक्षा बैठक के बाद मण्डलायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजियाबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। मेरठ की मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जैन रविवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छूटना नहीं चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने विशेष संचित पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी मंडला आयुक्त को दी।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छूट ना जाएं। सभी बीएलओ एवं उनके सहयोगी जनपद के प्र​त्येकवासी को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवायें। उन्हें जानकारी दी जाएं कि यह सेवाएं अब आनलाइन भी है, जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा, स्थान परिवर्तन व कटवा भी सकत हैं। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। वे इसके लिए क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें।

बैठक के बाद मण्डलायुक्त ने पुलिस मॉर्डन स्कूल, रिजर्व पुलिस लाइन, गाजियाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बने बूथ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ से वार्ता की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों में बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने विधान सभा उप निर्वाचन—2024 के मद्देनज़र मतगणना क्षेत्र गोविन्दपुरम अनाज मंडी का भी निरीक्षण कर निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर आवागमन, सुरक्षा, आम जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण में मुख्य रूप से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एलए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी शगम्भीर सिंह, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर