एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक

कटिहार, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने की। बैठक में जिले के सभी 34 मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।

बैठक के दौरान एलडब्ल्यूसी मैदान में आगामी 23 मार्च को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंदा अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों को सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के लिए कहा गया।

सम्मेलन में बिहार एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के माध्यम से एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार करने का प्रयास किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर