जांजगीर-चाम्पा : पुलिस ने घुमंतु मवेशियों को सड़कों से हटाने जनप्रत‍िन‍िध‍ियों व ग्रामीणों की ली बैठक

कोरबा /जांजगीर-चाम्पा, 02 अगस्त (हि. स.)। जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने नेशनल हाईवे रोड में लगातार मवेशियों के एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए गांवों में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की आज शन‍िवार को बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य घुमंतु मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और उचित बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना था।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में जनप्रतिनिधियों और ग्रामिणों को घुमंतु मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।

बैठकों के दौरान ग्राम रक्षा समिति का गठन कर सड़कों पर घुमंतु आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और उनके मालिकों को पता लगाकर मवेशियों को आश्रय स्थलों पर रखने के लिए चर्चा की गई।

जांजगीर चांपा पुलिस ने पशु पालकों को चेतावनी दी है कि यदि वे जानबूझकर अपने पशुओं को खुले में छोड़ते हैं, तो उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर