यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान जोधपुर में शुरू
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

जोधपुर, 06 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के विकसित भारत लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय स्तर पर एक सप्ताह तक चलने वाले मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत जोधपुर के रावण का चबूतरा से की।
इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक विपान सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख धीरज शर्मा और अंचल कार्यालय के उपमहाप्रबंधक अभिषेक जैन की उपस्थिति में किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एमएसएमई क्षेत्र के भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कृषि के बाद एमएसएमई सेक्टर देश में दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है। वर्तमान में लगभग 1 करोड़ एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं, जो 7.50 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय युवा उद्यमियों को बैंक के विभिन्न एमएसएमई उत्पादों – एमएसएमई सुपरफास्ट, युवाशक्ति, यूनियन नारी शक्ति और एमएसई सपोर्ट योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत किए। इस पहल से स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन और आर्थिक मजबूती मिलेगी।
क्षेत्रीय प्रमुख धीरज शर्मा ने बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और वित्तीय समावेशन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन बैंकिंग और स्ट्रेट थ्रू मोड में उपलब्ध ऋण सुविधाओं से ग्राहक अपने स्थान से ही आवेदन कर सकते हैं, जिससे समय और श्रम की बचत होगी।
इस शिविर के दौरान 127 आवेदकों के कुल 29 करोड़ रुपये के ऋण प्रस्ताव स्वीकृत किए गए, जबकि 7 एमएसएमई इकाइयों को 55 करोड़ रुपये की प्राथमिक ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। बैंक से जुड़े ग्राहकों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं।
शिविर में आधार अपडेट केंद्र की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे आम जनता को अपने आधार अपडेट कराने में सहायता मिली। इसके अलावा, एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और महिला उद्यमियों की भागीदारी रही। ऋण सुविधा प्राप्त लाभार्थियों को ऋण स्वीकृतियां प्रदान की गईं, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई।
इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख पृथ्वीराज डांगी, रामजीलाल मीणा, एमएलपी प्रमुख राहुल कुमार सिंह सहित स्थानीय शाखाओं के प्रमुख, नागरिक, बैंक के सम्मानित और संभावित ग्राहक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश