ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट सहित राज्य बजट में उदयपुर जिले को मिली कई परियोजनों की सौगात

उदयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट प्रस्तुत किया, जिसमें हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। उदयपुर जिले को इस बजट में कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलीं।

बजट के तहत उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को शामिल करते हुए 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। इसमें त्रिपुर सुंदरी, बेणेश्वर, मानगढ़ धाम, मातृकुण्डिया, गौतमेश्वर, सीतामाता अभयारण्य को जोड़ा गया है। उदयपुर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था के स्तर में सुधार, सप्लाई अंतराल और जलदाब को संतुलित करने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। साथ ही, शहर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी।

प्रदेश के बजट में

सड़क विकास योजनाओं के अंतर्गत भारोड़ी से पलानाकलां होते हुए भानसोल तक सड़क निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कोटड़ा क्षेत्र में 11 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 70 करोड़ रुपये की लागत से भींडर से पाणुंदफिला, भमरासिया से कुराबड़ तक 35 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण होगा। बलीचा तिराहे पर 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

रामगिरी पहाड़ी को ऑक्सीजन हब और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 15 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की जाएगी। पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना के अंतर्गत 200 फ्लैट्स के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कोटड़ा और झाड़ोल में रोडवेज बस स्टैंड से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

उदयपुर शहर में सीवर लाइनों की स्थिति का मूल्यांकन सीसीटीवी सर्वे के माध्यम से किया जाएगा, जिससे क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मत बिना सड़क खुदाई के ट्रेंचलेस तकनीक से की जा सके। नवरत्न कॉलोनी में सीवरेज लाइन और कनेक्शन का कार्य भी किया जाएगा। शहर और आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर और बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य किए जाएंगे।

पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए नाइट टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा और उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन होगा। धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और विकास कार्यों के लिए 57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उदयपुर में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा शुरू की जाएगी।

शिक्षा और खेल क्षेत्र में भी जिले को महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। कानोड़ में एक नया राजकीय महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। उदयपुर में वैदिक गुरुकुल और वैदिक पर्यटन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। पैरा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर संभाग में स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। खेल अधोसंरचना के तहत उदयपुर संभाग में नए स्पोर्ट्स स्कूल और कॉम्प्लेक्स विकसित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उदयपुर में लेक्रोज अकादमी की स्थापना भी प्रस्तावित है।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए गोगुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा और वहां ट्रॉमा सेंटर भी बनेगा। उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता वाले स्पाइनल इंजरी सेंटर का विस्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर