
शिलांग, 13 मार्च (हि.स.)। मेघालय सरकार ने पश्चिमी शिलांग बाईपास सड़क परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर 576 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन त्यंसोंग ने गुरुवार को बजट सत्र के दौरान दी।
विपक्ष के नेता मुकुल संगमा के सवाल का जवाब देते हुए त्यंसोंग ने बताया कि भूमि का अधिग्रहण भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता अधिनियम, 2013 (संशोधित) के तहत किया गया है।
उन्होंने सदन को बताया कि री भोई जिले में 121.40 करोड़ रुपये और ईस्ट खासी हिल्स जिले में 455.39 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए गए हैं। इस संबंध में सभी ज़मींदारों के नाम और मुआवजा राशि का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया।
सरकार का उद्देश्य इस बाईपास के निर्माण से राजधानी शिलांग में यातायात की भीड़ को कम करना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश