हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने ली शपथ

चंडीगढ़, 13 मई (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला ने मंगलवार काे पंचकूला में कमेटी के सभी 49 सदस्यों को शपथ दिलवाई। इन सदस्यों में 40 सदस्य चुनाव के माध्यम से जीत कर आए हैं और 9 सदस्य मनोनीत किये गए हैं।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन के चुनाव के लिए जगाधरी से वार्ड नंबर 9 से सदस्य जोगा सिंह को सर्वसम्मति से प्रोटेम चेयरमैन के तौर पर चुना गया। आगे की कार्रवाई जोगा सिंह करेंगे।

कार्यक्रम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सचिव संदीप कुमार, एचसीएस भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर