हिसार : अनिल विज के जन्मदिन पर बिदानी परिवार की तीन पीढ़ियों एक साथ किया हवन
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए दी उन्हें जन्मदिन की बधाईहिसार, 15 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के जन्मदिन के अवसर पर यहां पर परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ हवन करके उनकी लंबी आयु की कामना की। शहर के बिदानी परिवार की तीन पीढ़ियों ने हवन का आयोजन किया और मंत्री के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।शहर का बिदानी परिवार लंबे समय से आरएसएस व भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है। पार्टी के हर आयोजन में भाग लेने वाले बिदानी परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की। प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल के शनिवार को जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. योगेश बिदानी, उनके पुत्र डॉ. वैभव बिदानी व पौत्र यूनिक बिदानी ने एक साथ हवन में हिस्सा लिया और मंत्री अनिल विज की लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। तीन पीढ़ियों के एक साथ बैठकर हवन किया और वरिष्ठ नेता डॉ. योगेश बिदानी ने श्रद्धाभाव से स्नेहीजनों के साथ बैठकर यज्ञ में आहुतियां डाली। यज्ञ ब्रह्मा आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने मंत्री अनिल विज से दूरभाष पर बात करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रीति बिदानी, डॉ. नेहा बिदानी, उनैसा बिदानी, प्रो.कृष्णलाल रिणवा, डॉ. तिलकराज आहुजा, एडवोकेट आत्म रहेजा व अंकुश चराया सहित अन्य ने हवन में हिस्सा लेते हुए मंत्री अनिल विज के उत्तम स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर