
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने प्रताप नगर और खोह नागोरियान थाना इलाके में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 47 गैस सिलेंडर,दो कांटा और दो गैस भरने की मोटर जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि डीएसटी पूर्व ने प्रताप नगर और खोह नागोरियान थाना इलाके में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले दिनेश विश्नोई निवासी जोधपुर, जितेन्द्र निवासी मध्यप्रदेश सहित हेमराज गुर्जर निवासी टोंक को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाली मोटर,47 गैस सिलेंडर दो कांटा जब्त की है। यह कार्रवाई रसद विभाग की तहत की गई है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई बजाज नगर थाना इलाके में की गई है। जहां अवैध सट्टा चिडी कबूतर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोहन लाल मीणा निवासी दुर्गापुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से सट्टा राशि 11 हजार 440 रुपये जब्त किए गए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश