मेरिटो ने जयपुर में कोलेक्सो पिक्सी लॉन्च किया

जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। शैक्षणिक संगठनों के लिए वर्टिकल एसएएएस और एम्बेडेड पेमेंट्स प्लेटफॉर्म मेरिटो-नोपेपरफॉर्म्स ने अपने सामुदायिक कार्यक्रम #इवोल्वबायमेरिटो के जयपुर चैप्टर में एक ऑल-इन-वन स्मार्ट स्टूडेंट आईडी कार्ड, कोलेक्सो पिक्सी, लॉन्च करने की घोषणा की है।

कोलेक्सो पिक्सी कैंपस एक्सेस, फीस भुगतान, ट्रांज़िट सेवाओं और अन्य ज़रूरी सुविधाओं को एक ही कार्ड में एकीकृत करता है। यह छात्रों को टैप-एंड-गो अनुभव प्रदान करते हुए वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में मदद करता है। यह कार्ड पारंपरिक आईडी से कहीं अधिक उन्नत है, क्योंकि यह डिजिटल भुगतान, जुड़ाव उपकरण और रिवॉर्ड प्रोग्राम जैसी सुविधाओं को भी जोड़ता है।

मेरिटो के संस्थापक और सीईओ नवीन गोयल ने बताया कि यह कार्ड छात्रों को कैंपस सुविधाओं तक पहुंच, फीस भुगतान और ट्रांसपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग कार्ड या ऐप्स का उपयोग करने की परेशानी से बचाता है। यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक से लैस है, जिससे इसे सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो/बस सेवाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, पिक्सी छात्रों को प्रत्येक लेनदेन पर कोलेक्सो कॉइन से पुरस्कृत करता है। इन कॉइन्स के जरिए छात्र प्रीमियम इवेंट्स, छूट और 500 से अधिक भागीदार ब्रांडों के विशेष वाउचर का लाभ उठा सकते हैं।

शैक्षिक संस्थानों के लिए, कोलेक्सो पिक्सी न केवल सुरक्षा बढ़ाता है बल्कि प्रशासनिक कार्यों को भी सरल बनाता है। यह डिजिटल-प्रथम प्रक्रियाओं के माध्यम से परिचालन लागत को कम करने में मदद करता है और छात्रों की सहभागिता को बढ़ावा देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर