डीआईजी से मुलाकात कर रोमियो फोर्स और एंटी-गुंडा स्क्वॉड के गठन की मांग

डीआईजी से की मुलाकात कर रोमियो फोर्स और एंटी-गुंडा स्क्वॉड के गठन की मांग


जम्मू, 4 फ़रवरी । मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडवोकेट सोमेश्वर खोली के नेतृत्व में आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी शिव कुमार से मुलाकात की। इस दौरान रोमियो फोर्स और एंटी-गुंडा स्क्वॉड के गठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। एडवोकेट सोमेश्वर खोली ने डीआईजी को अवगत कराया कि स्कूलों, कॉलेजों और ट्यूशन सेंटरों के बाहर छेड़खानी, पीछा करने और अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे छात्राओं में भय का माहौल बन गया है और उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। संगठन ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जम्मू में रोमियो फोर्स के गठन की मांग की ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता व्यक्त की। दिन-दहाड़े लूटपाट, चोरी, गौ-तस्करी और संगठित अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए संगठन ने पुलिस प्रशासन से एंटी-गुंडा स्क्वॉड के गठन की मांग की जिससे अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा सके और कानून-व्यवस्था मजबूत की जा सके। डीआईजी शिव कुमार ने मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन की चिंताओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एडवोकेट सोमेश्वर खोली ने इस चर्चा को सकारात्मक बताते हुए उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाएगा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर