मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
- Admin Admin
- Oct 02, 2025



सीतापुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वयंसेवकों ने पूरे जनपद में उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया। जनपद में सीतापुर नगर की कई बस्तियों में देर शाम तक स्थापना दिवस के कार्यक्रम सम्पन्न हुए,इसके अतिरिक्त बिसवां, महमूदाबाद, लहरपुर, हरगांव,मिश्रिख कस्बे में संघ से जुड़े लोगों ने बस्ती वार विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया जिसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए।
जिला कार्यवाह आशीष ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की जनपद में आज से शुरुआत होकर 12 अक्टूबर तक विजयदशमी उत्सव मंडलों में संंघ की रचना अनुसार बस्तियों में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज 2 अक्टूबर को सीतापुर जनपद में विभिन्न बस्त्तियों में 20 कार्यक्रम संपन्न हुए हैं जिसमें काफी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन'
सीतापुर जनपद में प्रेम नगर मोहल्ले में बना संघ कार्यालय 'हेडगेवार भवन' को स्वयंसेवकों ने मंदिर की तरह से सजाया,पूरा कार्यालय परिसर फूल एवं बिजली की रोशनी से जगमग रहा। इसके अलावा कार्यालय पर संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार एवं गुरु जी के चित्र को सजा कर मंदिर का रूप प्रदान किया गया। कार्यालय पर आने वाले लोगों द्वारा चित्र पर पूजन-अर्चन कर एक दूसरे को स्थापना दिवस के साथ शताब्दी वर्ष की भी शुभकामनाएं दी गई । देर शाम तक कार्यालय पर लोगों के आने जाने का क्रम जारी रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



