मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले थानाध्यक्षों के स्थानान्तरण की मांग, निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
लखनऊ, 18 जनवरी(हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल और नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर थानाध्यक्षों के स्थानान्तरण की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल ने ज्ञापन में कहा कि 273-मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर के पुलिस थानाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय, पुलिस थाना कुमारगंज के पुलिस थानाध्यक्ष अमर जीत सिंह, पुलिस थाना खण्डासा के पुलिस थानाध्यक्ष संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद अयोध्या से बाहर स्थानान्तरण किया जाये।
उन्होंने कहा कि 07 जनवरी 2025 को उपचुनाव की घोषणा के बाद से समाजवादी पार्टी के दस से ज्यादा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, ग्राम प्रधानों के विरूद्ध झूठी, मनगढ़ंत, फर्जी एफआईआर दर्ज की गयी है। जिससे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भय का माहौल है और चुनाव प्रभावित हो रहा हैं। इस तरह की फर्जी एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाये, जिसके बिना निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र