सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की मंत्री अशोक सिंघल ने की समीक्षा
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
गुवाहाटी, 14 अगस्त (हि.स.)। असम सरकार के सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने गुरुवार को दिसपुर स्थित अपने कार्यालय में विभाग के मुख्य अभियंता समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य के सिंचाई विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, आवश्यक बजट, निष्क्रिय परियोजनाओं को पुनः शुरू करने की रणनीति और बरसात के बाद बांध के गेट अवरोध मुक्त रखने के उपायों पर चर्चा की।
मंत्री ने बाक्सा, तामुलपुर और उदालगुरी जिलों के डोंग बांधों की सुरक्षा व्यवस्था और समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित स्मार पत्रों के आधार पर उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग की अनुमति के अभाव में रुकी परियोजनाओं को पुनः चालू करने के लिए विभाग को वन विभाग और जिला प्रशासन से समन्वय करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न जिलों में परियोजनाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और गेट संचालन के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिंघल ने उदालगुरी जिले की धनशिरी परियोजना के सफल संचालन का उदाहरण देते हुए अन्य परियोजनाओं में भी इसी तरह के कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने अपूर्ण कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने और विभिन्न सिंचाई योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में विभाग के सचिव आदिल खान, मुख्य अभियंता एफएम सिद्दीकी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, ओपीडी- आईपीडी सेवाएं, 20 चाय बागान अस्पतालों की स्थिति और 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा सप्ताह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दो जिलों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और मेडिकल कॉलेजों को इस पर अध्ययन करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने हाल ही में शुरू हुए नौ एफआरयू की स्थिति की जानकारी ली और शेष 10 एफआरयू शीघ्र शुरू करने की बात कही। उन्होंने चाय बागान अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर जिला स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के प्रबंध निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक कमलजीत तालुकदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



