अवैध प्लॉटिंग मामले को लेकर अलवर यूआईटी पहुंचे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

अलवर , 20 मार्च (हि.स.)। जिले के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार की दोपहर अलवर पहुंचे। अलवर पहुंचने पर वह सीधे नगर विकास न्यास पहुंचे। जहां उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई कि वह किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करें। अतिक्रमण पर कार्रवाई करें।
मंत्री ने कहा कि यूआईटी के अधिकारी हेल्पनेस दिखाई दे रहे हैं। इनके ऊपर राजनीतिक दबाव या किसी भी तरह का दबाव है तो इन्हें मजबूत किया जाएगा। अभी मेरा अलवर में दूसरा ही दिन हैं। भूमाफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान यूआईटी की सचिव स्नेहलता आज अवकाश पर थी। वही मंत्री के पहुंचने पर यूआईटी में हड़कंप मच गया। अधिकारी इधर से उधर ताकने लगे, कहीं उनका नंबर नहीं आ जाए। मंत्री ने यूआईटी के विशेष अधिकारी सोहन सिंह नरूका, एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी, अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अनिल शर्मा, जे ई एन प्रवीण इस दाैरान शर्मा, एटीपी हिमानी भार्गव आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व मंत्री की शिकायत पर ही यूआईटी के अधिकारियों द्वारा जयसमंद के पास अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार