कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने उबादेश क्षेत्र को दी सौगातें, कई परियोजनाओं का शिलान्यास

शिमला, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला के कोटखाई उपमंडल के उबादेश क्षेत्र को शनिवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन कर निर्माण कार्यों की शुरुआत की।

रोहित ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता के तहत लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली मातलू-सराह-बघाल सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से बाघी पंचायत सहित आसपास की अन्य पंचायतों को भी सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन की सुविधाएं बेहतर होंगी।

इसके अलावा उन्होंने चमैन में प्रस्तावित अग्निशमन चौकी के भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस सुविधा की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह परियोजना करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

बिशू मेले में की शिरकत, संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कलबोग में आयोजित पारंपरिक बिशू मेले में भाग लिया और वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपराएं हमारे पूर्वजों की देन हैं, जिनका संरक्षण करना आज की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारी संस्कृति जीवंत रूप में सामने आती है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ठाकुर राम लाल का गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल में जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र में लगभग 116 सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिनमें से 15 सड़कें कलबोग क्षेत्र की हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई सड़कों के विकास के मामले में प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का भवन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में एक नया पशु औषधालय भी प्रस्तावित है, जिसका टेंडर जारी हो चुका है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघाल का कार्य 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से और कलबोग स्कूल का निर्माण कार्य 4 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और इसके लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर