रिषड़ा में नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपित से पूछताछ में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
हुगली, 16 अगस्त (हि.स.)। हुगली जिले के रिषड़ा के बांगुड पार्क इलाके में एक मेडिकल स्टोर के संचालक पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार को नाबालिग मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन लगवाने गई थी। तभी मेडिकल स्टोर संचालक ने नाबालिग के साथ गलत हरकत की। नाबालिग ने रोते हुए घटना की जानकारी अपने मां को दी। जिसके बाद पीड़िता की मां स्थानीय लोगों के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंची और आरोपित से इस गंदी हरकत का कारण पूछा। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर स्थानीय पार्षद शशि सिंह झा भी पहुंची और उन्होंने इस घटना की निंदा की। सूचना मिलने पर रिषड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित पर पहले भी ऐसी गंदी हरकतों के आरोप लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



