मीरजापुर : नववर्ष पर कचहरी परिसर में वृहद पोधरोपण कार्यक्रम
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के पहले दिन बुधवार को कचहरी के एसीजीएम कोर्ट परिसर में स्माइलिंग फाउंडेशन वाराणसी के सहयोग से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 60 से अधिक विभिन्न प्रकार के इंडोर पौधे और गमलों को लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति दुबे और को-फाउंडर गरिमा दुबे के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर एडवोकेट अंकित तिवारी ने किया।
इस दौरान एसीजीएम पल्लवी सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन विकास सिंह, एसीजीएम प्रथम ललिता यादव, एसीजीएम द्वितीय अंजुम सैफी, एडवोकेट शशांक चतुर्वेदी, एडवोकेट संतोष तिवारी, एडवोकेट जटाधार द्विवेदी, एडवोकेट अंकित तिवारी, एडवोकेट प्रणव चतुर्वेदी, एडवोकेट विवेक सिंह राजपूत, और सभासद संकट मोचन वार्ड अजय मोदनवाल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा