नाला मोडो माटी से एक लापता महिला का शव बरामद
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

बांदीपुरा, 08 अप्रैल (हि.स.)। बांदीपुरा जिले के सोनारवानी इलाके में नाला मोडो माटी से मंगलवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान निगीनपोरा अठवोटू निवासी नवाब चौवान की पत्नी जानी बेगम (30) के रूप में हुई है जो कल से अपने घर से लापता थी। उसके लापता होने के बाद संबंधित पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता