यमुनानगर: लापता बच्चे के परिजनाें ने थाने में किया हंगामा, दिया धरना

यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। दो दिन से लापता बच्चे की तलाश के लिए थाने पहुंचे परिजनाें के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता करने पर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनाें ने थाने के सामने ही प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वहीं अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाना गांधी नगर क्षेत्र में संदीप कुमार का 12 साल का बेटा यश रविवार को लापता हो गया था। जिसकी शिकायत गांधी नगर थाने में दर्ज की गई थी। सोमवार रात को करीब आठ बजे परिजन बच्चे की जानकारी लेने थाने पर पहुंचे। आरोप है कि मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने परिजन के साथ गली गलौच और अभद्र व्यवहार किया और परिजन को थाने से भगा दिया।

मंगलवार सुबह एक बार फिर परिजन थाने पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजन थाने में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शान्त कराया। इसके साथ ही पुलिस जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर