नवोदय विद्यालय में चयन के लिए परीक्षा 18 जनवरी को

धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)।

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के कार्यकारी प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक जिला कांगड़ा में स्थापित 29 केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने आवेदन करने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावकों से इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर