नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड कार्यक्रम में विशेष अतिथि बनीं उत्तर प्रदेश की 13 दीदियां

लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों की 13 दीदियों को विशेष अतिथि बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आमंत्रित करने पर दीदियों ने खुशी जाहिर की है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीदियों को आमंत्रित किए जाने पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

स्वयं सहायता समूहों की उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करनेवाली 13 दीदियों के गणतंत्र दिवस परेड में पहुंचने को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सम्बन्धित जिलों की चयनित दीदियों से समन्वय बनाकर उन्हें समय से दिल्ली भेजने व वापस लाने तथा उनके रहने-खाने आदि की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ की संगीता तोमर, देवरिया की नन्दिनी मिश्रा एवं मीना देवी, कुशीनगर की रूचिका श्रीवास्तव, अलीगढ़ की सोनी शर्मा एवं ललिता शर्मा, बिजनौर की सरिता दुबे एवं विपिन देवी, सोनभद्र की संजू कुशवाहा, विनीता एवं शकुंतला मौर्य तथा गौतमबुद्ध नगर की सीमा एवं सरस्वती कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। राज्य आजीविका मिशन से अजय प्रताप सिंह लखनऊ से नोडल के रूप में जायेंगे।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन व संयुक्त निदेशक जनमेजय शुक्ला ने बताया कि इन दीदियों ने डेयरी, प्रेरणा कैन्टीन,अचार निर्माण, ड्रैगन फूड की खेती, साबुन बनाने, आर्गेनिक सब्जी की खेती, होममेड चाकलेट, गोबर से दीपक व मोमबत्ती बनाने जैसे क्रियाकलापों को करके अपनी आजीविका संवर्धन का अनुकरणीय कार्य किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर