वेलेंटाइन-वीक पर युवाओं में मिला-जुला रूझान-कईयों ने युवाओं की पसंद बताया तो कईयों ने मानसिकता पर पड़ रहा बुरा असर बताया

कठुआ 10 फरवरी (हि.स.)। वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजारों में उपहारों की दुकानें गुलजार हैं। उन पर सजे एक से बढ़कर एक आकर्षक उपहार आइटम युवा और युवतियों को लुभा रहे हैं।

टीन एजर्स का भी वेलेंटाइन वीक पर मिला-जुला रूझान देखने को मिल रहा है। शहर के हर एक गिफ्ट सेंटर में विभिन्न तरह के आकर्षक गिफ्ट हैं जो सभी को लुभा रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार युवक-युवतियों ने सात फरवरी से गिफ्ट की खरीददारी शुरू कर की है। हर किसी की पसंद और हर रेंज में गिफ्ट उपलब्द हैं। कंपनियों ने इस बार नये डिजाइनों के गिफ्ट बाजार में उतारे हैं। जोकि टीनएजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं।

वेलेंटाइन डे पर युवाओं का रूझान मिला-जुला है। स्थानीय कुछ युवाओं ने जहंा युवाओं की स्वतंत्रता को प्राथमिकता दी, तो कुछ युवाओं ने इसे लेकर समाज की सोच में आ रहे बदलाव को मानसिकता पर पड़ रहा बुरा असर बताया। जबकि तर्क कुछ भी हो। व्यवसाई इस वीक पर अधिकाधिक कमाई और युवक-युवतियां अपने प्यार का इजहार में व्यस्त हैं। चाकलेट से लेकर टेड्डी और दिल की आकृति वाले गिफ्ट आइटम खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं अनमोल शर्मा, शुवम, जयंत खजूरिया, नैमी शर्न, हिमांशु शर्मा आदि का कहना है कि वेलेंटाइन-वीक को लेकर उन्हें काफी उत्साह है। वेलेंटाइन वीक के सात दिन कुछ इस तरह होते हैं। 7 फरवरी-रोज डे, 8 फरवरी-प्रपोज डे, 9 फरवरी-चाकलेट डे, 10 फरवरी-टेड्डी डे, 11 फरवरी-प्रोमिस डे, 12 फरवरी-हग डे, 13 फरवरी-किस डे और 14 फरवरी-वेलेंटाइन डे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर