देवरी में मिश्रित खेती से हो रही टमाटर, बैगन, धनिया, मिर्च, फूलगोभी, प्याज भाजी की खेती
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
धमतरी, 28 दिसंबर (हि.स.)।मनरेगा के तहत जिले के धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में मिश्रित पौधारोपण कार्य होने से योगेश चन्द्राकर की तकदीर बदल गई। एक ओर योगेश के जीवन में खुशहाली आयी दूसरी ओर आर्थिक रूप से समृद्ध हुए। किसानी करना और आजीविका संवर्धन के लिए नए-नए कार्यों को मेहनत के बल से सजाना योगेश का शौक है। इस मर्म को समझकर देवरी निवासी योगेश चन्द्राकर ने मनरेगा के तहत अधिकाधिक आर्थिक उपार्जन के लिए मिश्रित पौधारोपण कार्य में अंतरवर्तीय फसल टमाटर, बैगन, धनिया, मिर्च, फूलगोभी, प्याजभाजी लेने का फैसला लिया। इसी का परिणाम है कि मिश्रित पौधारोपण कार्य में अंतरवर्तीय फसल को आमदनी का जरिया मानते हुए परिवार को समृद्धि की ओर ले जा रहा है।
मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत देवरी के किसान योगेश चन्द्राकर आर्थिक रूप से सशक्त होकर तेजी से पुष्पित और पल्लवित होने लगे हैं। क्षेत्र के किसानों के लिए एक उदाहरण बने हुए हैं। जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत देवरी की दूरी 30 किलोमीटर है। मनरेगा अंतर्गत राशि 13.85 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति से कुल पांच एकड़ भूमि में मिश्रित पाैधारोपण कार्य कराए गए हैं।
इस योजना के तहत सीताफल, आंवला, मुनगा, केला, पपीता, अमरुद, नींबू, कटहल, हल्दी, बोहार भाजी, आम, जामुन, बेर एवं करौंदा जैसे विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपण होने से किसान योगेश चन्द्राकर को अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए नई जिंदगी मिली है। साथ ही साथ चेहरे पर मुस्कान बिखेरकर उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया। लाभान्वित हितग्राही योगेश चन्द्राकर ने बताया कि कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय और जीवन में कुछ कर गुजरने की जज्बा से मिश्रित वृक्षारोपण कार्य में अंतरवर्ती फसल उत्पादन कर मेहनत को सार्थक कर दिखाया। घर के उपयोगी के अलावा सब्जी विक्रय से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी से परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा