भीड़ प्रबंधन योजना और होल्डिंग एरिया के लिए उत्तर रेलवे और रिट्स के बीच समझौता

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे और रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा लिमिटेड (रिट्स) के बीच पांच स्टेशनों नई दिल्ली, आनन्द विहार ट., गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी पर भीड़ प्रबंधन योजना और होल्डिंग एरिया से संबंधित परामर्श के लिए एक समझौता (एमओयू) किया गया है।

इस काम की गति तेज है और रिट्स के विशेषज्ञों व रेलवे अधिकारियों के बीच इन स्टेशनों पर फील्ड विजिट और चर्चा लगातार चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर