कैथल में अब तक हुई पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

कैथल, 20 अप्रैल (हि.स.)। डीसी प्रीति ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद सुचारु रूप से चल रही है। रविवार को जारी जानकारी में उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब तक कुल पांच लाख 17 हजार 720 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है।

जिले में गेहूं की कुल खरीद में से एक लाख 81 हजार 177 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, दो लाख 9 हजार 320 हैफेड द्वारा तथा एक लाख 27 हजार 223 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है।

उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 6525 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 5262 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 15635 मीट्रिक टन, बड़सीकरी खुर्द में 7643 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1351 मीट्रिक टन, बालू में 8257 मीट्रिक टन, बरटा में 5174 मीट्रिक टन, बौपुर मंडी में 1317 मीट्रिक टन, भागल में 5688, भूसला मंडी में 5335 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 89 हजार 357 मीट्रिक टन, डीग में 2163 मीट्रिक टन, धनौरी 3934 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 3516 मीट्रिक टन, गोहरां में 7409 मीट्रिक टन, गुहणा में 1612 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 8064 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 4791 मीट्रिक टन, कैलरम में 3688 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 9978 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी में 48 हजार 706 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 37 हजार 688 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 41 हजार 729 मीट्रिक टन, कमहेड़ी अनाज मंडी में 1135 मीट्रिक टन, कांगथली में 4867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 10666 मीट्रिक टन, क्योडक़ में 6665 मीट्रिक टन, किठाना में 18344 मीट्रिक टन, पाड़ला में 5966 मीट्रिक टन, पाई 19 हजार 946, पूंडरी में 28 हजार 990 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 19 हजार 320 मीट्रिक टन, रामथली में 15 हजार 197 मीट्रिक टन, रसीना में 4264 मीट्रिक टन, सजूमा में 1896 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 5020 मीट्रिक टन, सेरधा में 4500 मीट्रिक टन, सजूमा में 1896 मीट्रिक टन, सांघन में 5020 मीट्रिक टन, सेरधा में 4300 मीट्रिक टन, सीवन में 15 हजार 10 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 31 हजार 76 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर