बीएसएफ ने किए 17.46 लाख रुपये के मोबाइल जब्त

अगरतला, 5 मई (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा के सतर्क जवानों ने एक बार फिर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बॉर्डर आउटपोस्ट बटाडोला क्षेत्र में तैनात जवानों ने एक तस्करी प्रयास को विफल करते हुए कुल 17,46,935 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन जब्त किए।

बीएसएफ अधिकारियों द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, ये मोबाइल फोन बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से ले जाए जा रहे थे। जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तस्करों की योजना को विफल कर दिया। जब्त किए गए मोबाइल फोन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ की ओर से सीमावर्ती इलाकों में तस्करी रोकने के लिए चौकसी और सख्ती लगातार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर