एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, डिप्टी डायरेक्टर परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी
- Admin Admin
- Sep 03, 2025
अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, डिप्टी डायरेक्टर परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 4 से 6 सितंबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।
आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट की जा सकेंगी। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करना होगा। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक 4 से 6 सितंबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



