विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने जब्त किए 2.5 किलो चांदी के आभूषण
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
कटिहार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर पुलिस आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भगवान चैक के पास एक स्कूटी की जांच में 2 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया।
आभूषण के संबंध में जब स्कूटी चालक से वैध कागजात व प्रमाण मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और न ही संतोषजनक उत्तर दे पाए। इसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत आभूषण को जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके और विधि-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



