मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने भाजपा बनाएगी योजना : उप मुख्यमंत्री साव

-कांग्रेस ने धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कार्रवाई की, जनता के सामने रिपोर्ट पेश करें : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर 17 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे कांग्रेस से पूछा कि, पांच साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कार्रवाई की है, दूसरों से सवाल करने से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए, आज जनता समझदार हो गई है, अब वे सवाल करने वालों की नियत, नीति और ईमानदारी को परख रही है। जनता इनके कारनामे को इतनी जल्दी भूलने वाली नहीं है। इनके राज में अफसरों तक को पत्र लिखकर बताना पड़ता था, फिर भी धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि भाजपा लगातार कार्रवाई कर रही है और यह दिख भी रहा है। साव ने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

साव ने विधायकों की बैठक पर कहा कि, भाजपा समय समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करती है। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है। पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान माननीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार की 11 साल पूरा होने पर एक वृहद कार्य योजना बनाई है, और बैठक में 11 सालों की उपलब्धियों को जन जन तक ले जाने की योजना बनाई जाएगी। इन सालों में देश और आम नागरिकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय एवं अत्याचार किया है। सरकार में रहते हुए इनके हित में कुछ नहीं किया है। वहीं केंद्र सरकार ने जब अधिसूचना जारी कर जातिगत जनगणना के लिए कार्रवाई शुरू की है, तो उस पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। आज कांग्रेस पर ही प्रश्न चिन्ह उठ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

   

सम्बंधित खबर