अस्थाई कर्मचारियों को न्याय दे मोदी व उमर सरकार-शिवसेना
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केन्द्र शासित प्रदेश के अस्थाई कर्मचारियों पर पुलिस बल के प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए कर्मचारियों को केन्द्र शासित प्रदेश की तर्ज पर दैनिक वेतन व नियमितिकरण की मांग की है।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि अपनी जायज़ मांगों को लेकर अस्थाई कर्मचारियों पिछले कई महीनों से सड़कों पर है । उन्हें मौखिक आश्वासनों के सिवा कुछ नही मिला है। उमर सरकार ने भी मात्र कमेटी का गठन कर औपचारिक पूरी की है। चुनावों से पूर्व भाजपा समेत लगभग तमाम राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणापत्र में अस्थाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था ।
साहनी ने कहा कि जम्मू से जीते भाजपा विधायक व सांसद हाथ पर हाथ रख न बैठें। बल्कि केन्द्र शासित प्रदेश के अस्थाई कर्मचारियों को केन्द्र की तर्ज पर दैनिक वेतन दिया जाए तथा इनके नियमितिकरण की प्रक्रिया शुरू हो । भाजपा सांसद व विधायक केन्द्र व उमर अब्दुल्ला सरकार पर दबाव बना अस्थाई कर्मचारियों को राहत पहुचाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता