मामूली बात को लेकर चचेरे भाई पर दोनाली बंदूक से की फायरिंग

पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीरहमीरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। सोमवार को मौदहा क्षेत्र के ग्राम सिजनौड़ा में मामूली बात पर एक दबंग युवक ने अपने चचेरे भाई पर पिता की बंदूक से फायर झोंक दिया। हालांकि घटना में पीड़ित बाल बाल बच गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सुबह-सुबह गांव में हुए फायर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर से असलहा बरामद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौड़ा निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी पुत्र रमेश द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर दी है कि सोमवार को वह अपने घर के बाहर हैंडपंप में नहा रहा था। तभी उसका चचेरा भाई बृजेंद्र द्विवेदी उर्फ बउआ पुत्र वासुदेव ट्रैक्टर की ट्राली में बालू लादकर वहां पर आया और बालू खाली करने लगा। तभी दिनेश ने बृजेंद्र से कहा कि भैया मेरी भैंस का खूटा न टूटने पाए। इस बात से आक्रोशित बृजेंद्र ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अपने घर में रखी पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक ले आया और उस पर फायर झोंक दिया। हालांकि इस घटना में दिनेश बाल बाल बच गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं सुबह-सुबह गांव में हुए फायर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि आरोपित के घर से असलहा बरामद कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर