संघ प्रमुख भागवत चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे  

देहरादून, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ। डॉ. भागवत रविवार को मुवानी स्थित नवनिर्मित शेर सिंह कार्की विद्यालय का लोकार्पण करेंगे।

संघ के उत्तराखंड प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने बताया कि डॉ. भागवत लगातार देश भर में प्रवास पर रहते हैं। इसी क्रम में वे उत्तरांखड आए हैं। इस दौरे में वे कई सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। सरसंघचालक सभी जिला प्रचारक एवं वरिष्ठ प्रचारकों के साथ भी बैठक करेंगे। उत्तराखंड में वर्तमान में 1435 शाखाएं है। इसके साथ 357 मिलन एवं 211 मंडली हैं।

नेपाल-चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ का डॉ. भागवत का यह पहला दौरा है। यहां आने वाले वे तीसरे सरसंघचालक हैं। इससे पहले द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (श्रीगुरुजी) और तीसरे सरसंघचालक बालासाहब देवरस का आगमन हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर