सोनीपत: मोहनलाल बड़ौली साफ चरित्र के व्यक्ति,आरोप निराधार: गौतम
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
-भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के समर्थन में उतरा सर्व हरियाणा ब्राह्मण कल्याण संगठन
सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सर्व
हरियाणा ब्राह्मण कल्याण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश गौतम ने कहा कि भाजपा प्रदेश
अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगा दुष्कर्म का केस निराधार है। राजनीतिक द्वेष के कारण
दुष्कर्म का यह झूठा मामला दर्ज करवाया गया है।
सतीश
गौतम शनिवार को गन्नौर जीटी रोड स्थित एक कार्यालय पत्रकार वार्ता कर रहे थे। गौतम
ने कहा कि मोहनलाल बड़ौली एक साफ चरित्र के व्यक्ति हैं। इससे पहले कभी उन पर इस तरह
के आरोप कभी नहीं लगे। बड़ौली ने अपनी मेहनत से भाजपा संगठन को मजबूत करने का काम किया
और मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ मिल कर विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश में भाजपा
की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
सतीश गौतम ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से
जांच होनी चाहिए और जो भी इस षडयंत्र में शामिल है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मौके पर एमएसएमई औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी के प्रधान नवीन कौशिक, ललित गौतम, दीपक शर्मा,
बलबीर शर्मा, राजेश भारद्वाज, अनिल कौशिक, बलकेश कौशिक, हरीश शर्मा मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना