जींद में युवक से सात लाख की धोखाधड़ी

जींद, 3 फ़रवरी (हि.स.)। सफीदों क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के साथ सात लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सिवाह निवासी मनोज, करनाल के बल्ला निवासी रूपेद्र व दिनेश मान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने पीडि़त के भाई का टूरिस्ट वीजा को वर्क परमिट में बदलने के लिए रुपये लिए थे लेकिन वर्क परमिट में नहीं बदला और रुपए भी नहीं लौटाए।

सफीदों के मलिकपुर गांव निवासी लखविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सिवाह गांव निवासी मनोज, रूपेंद्र और करनाल के बल्ला निवासी दिनेश मान के साथ उसकी जान पहचान थी। एक दिन तीनों आरोपी उनके घर आए और बताया कि उनकी दूसरे देशों में अच्छी जान पहचान है, वह रुपये लेकर विदेश में वर्क परमिट लगवाने का काम करते हैं और आपके भाई संदीप का वर्क परमिट लगवा लें। दस लाख रुपये लगेंगे। उसने विश्वास में आकर वर्क परमिट लगवाने के लिए 16 अगस्त 2023 को चार लाख रुपये एडवांस में नकद और दो लाख रुपये चेक के द्वारा तथा एक लाख रुपये ऑनलाइन गूगल पे कर दिए।

सात लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने कोई वर्क परमिट नहीं लगवाया। 29 फरवरी 2024 को आरोपियों के खिलाफ एक शिकायत दी गई। जिसके बाद पंचायती तौर पर समझौता हुआ और आरोपियों ने ब्याज समेत रुपये देने की हामी भरी। इसके बावजूद भी राशि नहीं दी गई। पुलिस ने मनोज, रूपेंद्र और दिनेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर