वाराणसी:सभी सीएचसी और पीएचसी की 'तीसरी आंख' से निगरानी,लगे सीसीटीवी कैमरे

—कैमरा से हर एक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी

वाराणसी,14 फरवरी (हि.स.)। जिले में चिकित्सीय व्यवस्था सुदृढ़ करने और उपलब्ध सेवाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने के लिए सीएचसी और पीएचसी की अब 'तीसरी आंख' से निगरानी होगी। सभी सीएचसी पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसकी निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से होगी। सभी सरकारी चिकित्सालयों के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, वार्ड, एमएनसीयू, पैथोलॉजी तथा दवा वितरण काउंटर एवं अन्य कक्षों के साथ-साथ चिकित्सालय परिसर व प्रवेश मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा से हर एक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के अनुसार जिले के सभी 29 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 ग्रामीण सामुदायिक केंद्र तथा 5 ब्लाक सामुदायिक केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गये हैं। इस तरह चिकित्सालयों में दी जा रही चिकित्सीय सेवाओं की निगरानी सीएमओ आफिस की तीसरी आंख से की जा रही है। इस पहल से ओपीडी, एमएनसीयू वार्ड में भर्ती जच्चा बच्चा के साथ-साथ अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों की निगरानी की जा रही है। वहीं, चिकित्सकों, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। इसी प्रकार जिले में संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य उपकेन्द्रों) में भी 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी निगरानी उनके ब्लाक मुख्यालय के पीएचसी सीएचसी से की जा रही है। इस कार्य के लिए ब्लाक स्तर पर कार्यरत सहायक शोध अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम को 24 घंटे सातों दिन संचालित किया जा रहा है, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अपर शोध अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की डयूटी लगायी गई है। सीएमओ के अनुसार वे खुद प्रतिदिन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर