शिवसागर शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न, जनजीवन प्रभावित

शिवसागर (असम), 23 जून (हि.स.)। असम के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित है। प्रदेश के शिवसागर और अन्य इलाकों में बीती रात हुई बारिश की वजह से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है। शहर और उसके आस-पास के इलाकों के काफी क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं। शहर के आधे से अधिक हिस्सों में जल भराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिवसागर के बीचों-बीच स्थित प्रमुख इलाके दौलमुख चरियाली और मुक्ति नाथ चरियाली वर्तमान समय में जलमग्न हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही और दैनिक आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय व्यवसाय और आवास भी प्रभावित हुए हैं, कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। स्थानीय लोग जल भराव के लिए खराब जल निकासी, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक उदासीनता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जल भराव एक मानव निर्मित आपदा है, जो जल निकासी प्रणालियों के बंद होने और समय पर प्री-मानसून रखरखाव की कमी से उपजी है।

समय पर नालों की सफाई न करने के लिए नगर निकायों, खास तौर पर शिवसागर नगर निगम बोर्ड की कड़ी आलोचना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की निष्क्रियता ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोगों का कहना है कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि यह शासन की विफलता है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर