अनेक गुणों का समुच्चय है गौमाता, इसका दूध, दूध नहीं अमृत है:प्रांत गो सेवा प्रमुख

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गो सेवा गतिविधि के तहत प्रदेश स्तरीय गो-विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन स्वास्तिक भवन, आदर्श विद्या मंदिर, अंबाबाड़ी में किया गया। जयपुर प्रांत के 21 जिलों में बाल और किशोर वर्ग के लिए आयोजित इस परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के कुल 143 प्रतिभागियों में से 81 ने भाग लिया। परीक्षा के साथ ही विजेताओं के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में जयपुर प्रांत के गो सेवा प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता ने गौमाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौमाता हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ी हुई है और इसका दूध अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि भारतीय नस्ल की गायें न केवल पौष्टिक दूध देती हैं, बल्कि इनके संरक्षण से हमारी संस्कृति और स्वास्थ्य को भी लाभ होता है। उन्होंने भारतीय और विदेशी नस्लों की गायों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारतीय गायों के दूध में रोग प्रतिरोधक तत्व पाए जाते हैं, जबकि विदेशी नस्लों के दूध में कैंसर कारक तत्व हो सकते हैं।

गुप्ता ने भारतीय गोवंश के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पहले भारत में 200 प्रकार की गायें थीं, जिनमें अब केवल 32 नस्लें ही बची हैं। उन्होंने गौ संरक्षण के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि अगरबत्ती के स्थान पर धूपबत्ती, दीपक और हवन में गौघृत का प्रयोग और शिव अभिषेक में गौदूध या शुद्ध जल का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये छोटे-छोटे कदम गौमाता के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रांत गो सेवा सह संयोजक मोहन सिंह ने गौसेवा का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और राधा का संबंध गायों के पालन-पोषण से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि नंद और वृषभानु जैसी उपाधियां उन लोगों को दी जाती थीं जो लाखों गायों का पालन करते थे। उन्होंने समाज को गौ संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला स्तर पर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यवाह गेंदालाल, प्रांत गो सेवा संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, प्रांत सह गो सेवा संयोजक मोहन सिंह, गो-विज्ञान परीक्षा संयोजक अशोक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर