हिसार : स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पकड़ा मोटरसाइकिल चोर गिरोह

चोरीशुदा13 मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछहिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोर के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग अलग जगह से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत इस गिरोह की गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तलवंडी राणा निवासी प्रवीण, सन्नी उर्फ नेपाली, शि​वम उर्फ सीमिया व साहिल शामिल है। उन्होेंने बताया कि पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम 14 जनवरी को गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक पर मौजूद थी कि उसी समय हांसी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान लङके आते दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देख अचानक से मोटरसाइकिल सहित वापस भागने लगे। उन्हें शक के आधार पर मोटरसाइकिल सहित काबू कर नाम पता पूछ तो उन्होंने अपना नाम तलवंडी राणा निवासी प्रवीण व सनी उर्फ नेपाली बताया। मोटरसाइकिल की जांच में पाया कि मोटरसाइकिल के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात बारे पूछताछ करने पर वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। पुलिस रिकॉर्ड में मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर चेक करने पर उक्त मोटरसाइकिल की चोरी बारे 31 अक्टूबर को सदर थाना में केस दर्ज पाया गया। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों ने गिरोह बना चुराई मोटरसाइकिलपुलिस उप अधीक्षक के अनुसार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से की गई पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी प्रवीण और सनी ने बताया कि ये अमित पुत्र सतबीर वासी मल्लापुर, शिवम उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराते है। अमित हिसार में अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करता और इन्हें देता। फिर ये चारों आरोपी उन मोटरसाइकिल नंबर प्लेट हटा उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है, जो उन्होंने एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में छिपा रखे थे जहां से पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद किए है। मामले में पांचवां आरोपी अमित वासी मल्लापुर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले एचएयू चौकी पुलिस ने दर्ज केस में जेल में बंद करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर