तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

जांजगीर चांपा, 13 मार्च (हि.स.)। चांपा थानांतर्गत भोजपुर मार्ग पर आज गुरुवार सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे एक सड़क हादसे में पीआईएल प्लांट के सहायक प्रबंधक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भोजपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। मृतक की पहचान बोड़सरा निवासी अजित कुमार साहू (22) के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह 6 बजे अजित अपनी ए शिफ्ट की ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया है। ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चांपा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल