देव संस्कृति विश्वविद्यालय और सेफएक्सप्रेस के बीच हुआ समझौता
- Admin Admin
- Jan 30, 2025
हरिद्वार, 30 जनवरी (हि.स.)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय और सेफएक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई और डाटा विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमयू) पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और सेफएक्सप्रेस प्रा. लि. के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीइओ) फॉर डाटा साइंस के प्रमुख पल्लव कुमार मिश्रा की उपस्थिति में हुआ।
यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान, नवाचार और औद्योगिक सहयोग के नए द्वार खोलेगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ यह साझेदारी छात्रों को तकनीकी और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें और समाज के उत्थान में योगदान दे सकें।
-
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



