गांधीनगर के दुकानदारों की लड़ाई में मूवमेंट कल्कि का समर्थन

गांधीनगर के दुकानदारों की लड़ाई में मूवमेंट कल्कि का समर्थन


जम्मू, 17 मार्च । गांधीनगर नई बस्ती के दुकानदार जो अपने उजड़ते भविष्य को लेकर चिंतित हैं आज मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधियों से मिले। उन्होंने अपनी परेशानियों को साझा किया जिसमें फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के कारण दुकानें खाली करने का अचानक आदेश शामिल है। सरकार ने पहले आश्वासन दिया था कि उन्हें नई जगह पर दुकानें दी जाएंगी, लेकिन अब बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें खाली कराने का फरमान जारी कर दिया गया है। इस फैसले से दुकानदारों में भय और आक्रोश व्याप्त है। मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए सरकार से अपील की कि दुकानदारों को उनका उचित अधिकार दिया जाए।

मूवमेंट कल्कि के सदस्यों, जिनमें एडवोकेट हरमीत सिंह, प्रीतम शर्मा, डॉक्टर सुदेश कुमार सहित कई अन्य शामिल थे, ने धरने पर बैठे दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणा की। संगठन ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि अन्यायपूर्ण तरीके से दुकानदारों को हटाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। एडवोकेट हरमीत सिंह ने कहा कि लोगों के रोजगार छीनना और वादों को न निभाना गलत है। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो संघर्ष और तेज होगा।

   

सम्बंधित खबर