शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया
- Neha Gupta
- Feb 06, 2025

कठुआ 06 फरवरी । जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने एक सप्ताह तक चलने वाले एनएसएस शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ गोद लिए गांव रेहलता का दौरा कर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस शिविर का उद्देश्य युवा एनएसएस स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवा प्रदान करने में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। शिविर का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सूदन की देखरेख और डॉ. रूपाली जसरोटिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस समिति के सदस्यों डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन और डॉ. सपना द्वारा किया गया है। शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय के साथ-साथ गोद लिए गांव रेहलता में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छता को गांधीवादी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने न केवल ग्रामीणों से बातचीत की बल्कि उन्हें सात दिवसीय एनएसएस शीतकालीन शिविर के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
---------------



