मूवमेंट कल्कि का मंदिर संरक्षण और गौ कल्याण पर केंद्रित अभियान 68वे दिन भी जारी रहा

जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जम्मू के ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और विकास की आवश्यकता पर जोर दिया है। अपने अभियान के 68वें दिन संगठन ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं से आग्रह किया कि वे धार्मिक स्थलों के संरक्षण और पुनर्जीवन को प्राथमिकता दें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर कर्णैल चंद, प्रीतम शर्मा, विक्रम महाजन, अधिवक्ता सुमेश्वर कोहली, पवन नारंग, सुनीता कुंदल, संजीव दुबे, सुखदेव सिंह, सनी कफाई, सुरेश कुमार और पवन शर्मा मौजूद रहे।

प्रैसवार्ता में मूवमेंट कल्कि ने ऐतिहासिक मंदिरों विशेष रूप से श्री रघुनाथ मंदिर की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। संगठन ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर आरोप लगाया कि भक्तों के दान का उपयोग मंदिरों के रखरखाव और विकास के लिए प्रभावी ढंग से नहीं किया जा रहा है। संगठन ने श्राइन बोर्ड से आग्रह किया कि श्री माता वैष्णो देवी और श्री बाबा अमरनाथ श्राइन के अंतर्गत समर्पित गौशालाओं की स्थापना की जाए और उनके उचित रखरखाव पर ध्यान दिया जाए।

सदस्यों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में धर्मार्थ ट्रस्ट के तहत मंदिर विकास के लिए तुरंत अनुदान जारी करना, गौशालाओं की स्थापना, मंदिर भूमि का उपयोग गौशालाओं, संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों के लिए करना, धर्मार्थ ट्रस्ट की संपत्तियों और जमीनों का 1947 के बाद से उपयोग और अतिक्रमण का स्वतंत्र ऑडिट करना आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर