महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ

महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ

चित्रकूट, 28 नवंबर (हि.स)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएम योगी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, पशुपालन, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन विकास, औद्योगिक कॉरिडोर, लिंक एक्सप्रेसवे और अन्य परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें। वहीं उन्होंने महाकुम्भ को लेकर विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये। साथ ही मठ-मंदिरों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर भी निर्देशित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में चन्दन का पौधा भी लगाया।

अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया। कहा अपराध पर पूर्ण लगाम लगाया जाए। ऐसे अराजकतत्वों, जिनसे समाज में भय उत्पन्न होने की संभावना हो, उनको चिन्हित कर जेल भेजा जाए। अपराधियों में भय तथा भयमुक्त समाज की स्थापना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि जो पेशेवर पशु, वन, खनन और भूमाफिया है, उनपर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। ट्रैफिक की स्थिति ठीक रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए।

महाकुम्भ को लेकर दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। धर्मनगरी चित्रकूट में भी काफी श्रृद्धालु आएंगे। उनको अच्छी सुरक्षा मिलनी चाहिए और श्रद्धालु जनपद के बारे में अच्छी धारणा ले कर जाएं इस पर सभी अधिकारी कार्य करें। महाकुम्भ की तैयारी चल रही है, ट्रैफिक के लिए पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है, किसी प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्य को सुनिश्चित किया जाए। मठ मंदिरों के साधु संतो को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए तथा आश्रमों में जो 70 वर्ष के ऊपर के साधु संत निवास कर रहे हैं उनके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

मुआवजे की धनराशि तत्काल मुहैया कराई जाए

उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि बुन्देलखण्ड लिंक एक्सप्रेसवे, डिफेंस कारीडोर, राम वनगमन मार्ग, औद्योगिक कॉरीडोर परियोजना के लिए जो भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, उसको तत्काल पूरा कराया जाए तथा जो धनराशि मुआवजा की अभी तक नहीं मिली है उसके लिए यूपीसीडा से पत्राचार करें तथा उसकी एक कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट क्षेत्र में जहां लिंक एक्सप्रेसवे जुड़ रहा है वहां पर निवेश के लिए होटल आदि प्रस्ताव के लिए लैण्डमैप बनाया जाए। विद्युत आपूर्ति सही रहे किसी तथा उपभोक्ता को गलत रीडिंग का बिल न भेजा जाए। जनपद में विद्युत की समस्या नहीं होनी चाहिए।

सभी बच्चों को यूनीफार्म, मोजा, जूता स्वेटर समय पर मिल जाए

मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि आपरेशन काया कल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी से कहा कि समय सीमा के अन्दर सभी बच्चों को यूनीफार्म, मोजा, जूता स्वेटर मिल जाए इसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जो विद्यालयों के भवन निर्माण के कार्य अधूरे हैं, उन कार्यों की रिर्पोट बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रिवाईज स्टीमेट क्यों बनाया गया है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

टूटी सड़कों के मरम्मत का काम हर हाल में जनवरी 2025 तक पूरा कराएं

उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना पर जिलाधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लम्बर की तैनाती संचालन हेतु अवश्य की जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो सड़कें तोड़ी गयी हैं अवशेष बचे सड़कों को मरम्मत करायें, यह कार्य जनवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाए। पशु पालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गोवंशों को सूखा भूसा न खिलाकर हरा चारा व चोकर की व्यवस्था की जाए, किसी भी ग्राम पंचायत का भुगतान अवशेष नहीं रहना चाहिए। नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए। गोवंशो के लिए ठण्ड से बचाव के उपाय होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

   

सम्बंधित खबर