मुकेश पाल लेटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
- Admin Admin
- Nov 13, 2024

हल्द्वानी, 13 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल 17 नवंबर से कोलंबिया में आयोजित होने वाले 11वें लेटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पावरलिफ्टिंग में देश के लिए चयनित एकमात्र खिलाड़ी, मुकेश पाल को आज नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी में आयोजित एक समारोह में शुभकामनाएं दीं।
मुकेश पाल पहले भी कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो रजत पदक और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ-साथ रूस, उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लंदन, न्यूयॉर्क, आयरलैंड, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, चाइना और कनाडा में भी भारत का नाम रोशन किया है।
एसएसपी मीणा ने मुकेश पाल को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई और उन्हें कोलंबिया के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुकेश पाल की यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।
समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ सीबीसीआईडी हल्द्वानी, विभा दीक्षित, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और नैनीताल पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता