आश्रम की संपत्ति हड़पने के लिए महंत राम गोविंद दास की हत्या, चार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र में ज्ञानलोक कालोनी स्थित श्रद्धा भक्ति आश्रम के महंत की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इन आरोपिताें ने लाखों की हेराफरी भी कर चुके हैं। हत्या की वजह आश्रम की बेशकीमती सम्पत्ति बनी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जून को महन्त गोविन्द दास धर्म प्रचार के लिए आश्रम से राजस्थान गए थे और वापस नहीं लाैटे। उनके शिष्य रूद्रानन्द ने 17 अक्टूबर को कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध लगने पर आश्रम में बैठाए गए नए बाबा रामगोपाल नाथ से कनखल पुलिस द्वारा कई चरणों में पूछताछ की, जिसके बाद पूरी घटना से पर्दा उठा व मुख्य आरोपितों की भूमिका सामने आने पर महंत की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया।
एसएसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड अशोक ने अपने साथियों ललित, सौरभ व प्रदीप के साथ षड्यंत्र रचा। उन्हाेंने महंत को रास्ते से हटाकर पूरी की पूरी बेशकीमती संपत्ति पर कब्जा कर मोटा मुनाफा कमाने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक सबसे पहले आश्रम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हटाए और मौका देखकर 01 जून 2024 को महंत राम गोविंद दास की नशे के इंजेक्शन लगाकर मूर्छित कर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने कट्टे में रख शव को स्कूटी की मदद से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया।
महंत की हत्या के बाद अशोक 3 जून को अपने किसी परिचित फर्जी बाबा रामगोपाल नाथ को आश्रम की निगरानी के लिए बुला लाया और आश्रम में आने जाने वालों को महंत का धर्म प्रचार हेतु अयोध्या जाना बताया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित अशोक ने आश्रम को बेचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर संजीव त्यागी से मिलकर महंत के हू-ब-हू जाली हस्ताक्षर कर फर्जी वसीयतनामा तैयार किया ।
घटना में शामिल मुख्य आरोपित अशोक, ललित व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रामगोपाल नाथ व संजीव त्यागी को थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया जा चुका है। वर्तमान में प्रकाश में आए अन्य 02 अभियुक्तों सौरभ व प्रदीप की तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना कनखल की कई पुलिस टीमें जल पुलिस की मदद से शव की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मृतक महंत गोविंदास की 16 लाख रूपए की पंजाब नेशनल बैंक की मूल एफडी, दो चैक बुक व फर्जी वसियतनामें की छायाप्रति बरामद हुई। पकड़ में आए आरोपियों की निशांदेही पर वारदात के दौरान प्रयुक्त इंजेक्शन, नशीली गोली का पत्ता आदि बरामद किया गया।
आरोपितों के नाम पते अशोक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह मं. नम्बर 57 गली नम्बर 02 दुर्गापुरी एक्टेन्शन शहादरा थाना ज्योतिनगर दिल्ली, ललित पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पृथ्वी विहार नियर एफसीआई गोदाम मेरठ रोड थाना 32 सेक्टर करनाल, संजीव कुमार त्यागी पुत्र शरदचन्द निवासी मुण्डेत थाना मंगलौर हरिद्वार व योगी रामगोपाल नाथ उर्फ गोपाल सिहं पुत्र स्व. मनफूल सिहं निवासी ग्राम कोहरा थाना सजेती तहसील घाटमपुर जिला कानपुर नगर 78 उ.प्र. बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला