भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर मुखिया संघ के बैनर तले शनिवार को भागलपुर के एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारों में कटौती को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आगामी 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में अपनी ताकत दिखाना का निर्णय लिया। इस अधिकार रैली में भागलपुर समेत सभी जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि यानी मुखिया, सरपंच, वार्ड मेम्बर शामिल होंगे और अपने अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर भागलपुर में भागलपुर मुखिया संघ के बैनर तले प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें भागलपुर के दर्जनों पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों में कटौती के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों में कटौती की गयी है। 28 जनवरी को पटना में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होंगे।
इसके माध्यम से सरकार को अवगत कराया जाएगा कि उनके अधिकारी किस प्रकार से पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। बैठक के दौरान काफी संख्या में मुखिया संघ के सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर